धनबाद : जिले के निरसा के चिरकुंडा थाना अंतर्गत G T रोड पर रानी सती मंदिर के पास एक बौराई बस ने बैंक जा रही 15 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया। घटना में 15 वर्षीय प्रिया कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से ग़ुस्साए ग्रामीणों और परिजन ने कालिमंडा के समीप चिरकुंडा-मुगमा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रिया अपने बैंक पास बुक को केवाईसी करने के लिए साइकिल से बैंक जा रही थी, इसी दरमियान निरसा के तरफ से आ रही एक बौराई बस ने उसको अपनी चपेट में लेते हुए कुचल दिया।
घटना के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर चिरकुंडा पहुँच कर बस लगा कर फ़रार हो गये। इधर दुर्घटना में घायल प्रिया को स्थानीय लोग नर्सिंग होम ले गये जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रिया कुमारधुबी ओपी अन्तर्गत संजय नगर की रहने वाली थी। वह कुमारधुबी हाई स्कूल की दसवीं की छात्रा थी।
घटना से ग़ुस्साए लोगों ने कालिमंडा के समीप शव को सड़क पर रख कर सड़क को जाम कर बस मालिक को बुलाने और ड्राइवर को अविलंब गिरफ़्तार करने की माँग करने लगे। घटना की गंभीरता को देखते हुए चिरकुंडा सर्किल की पुलिस मौक़े पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रण के प्रयास में लग कर लोगो को समझाने बुझाने का काम कर रही है।