नोएडा : बहलोलपुर गांव के पास झुग्गियों में बुधवार देर रात को अचानक आग लग गई। इसमें 50 से अधिक झुग्गियां जल कर खाक हो गईं।आग लगते ही झुग्गियों में अफरा तफरी मच गई और मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई। दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है। देर रात तक आग बुझाने का काम जारी है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार देर रात को बहलोलपुर गांव में झुग्गी बस्ती में आग लगने की सूचना मिली थी। शुरुआत में दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था लेकिन वहां पर आग के भयंकर रूप लेने के कारण सात अन्य दमकल वाहनों को भेजा गया। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने के साथ-साथ लोगों को झुग्गियों से बाहर निकालने में लग गए। आग लगने से 50 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई।
वहीं करीब 50 से 100 झुग्गियों को बचा लिया गया। आग लगने के बाद लगातार कई सिलेंडर के फटने से आग में भयंकर रूप ले लिया। इस कारण धुआं और आग की तेज लपटे निकलने लगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि देर रात तक आग बुझाने का काम जारी है और अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यहां से लगभग सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।