नोएडा : कॉलेज की कैंटीन में दो युवतियां आपस में भिड़ गईं। इस दौरान युवतियों में खूब हाथापाई हुई। दोनों युवतियों की सोशल मीडिया पर लड़ने की वीडियो प्रसारित हुई है।
यह वीडियो सेक्टर-126 कोतवाली स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी के कैंटीन का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि 30 सेकेंड के प्रसारित वीडियो में दो युवतियां आपस में एक-दूसरे का गिरेबान पकड़ी नजर आ रहीं हैं। एक लड़की काले कपड़े और दूसरी चेक की शर्ट पहने हुए हैं।
इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दोनों में झगड़ा बढ़ जाता है। काले कपड़े वाली युवती चेक शर्ट वाली को मेज पर गिरा देती है। मेज से दोनों जमीन पर गिर जाती हैं।
वीडियो में पीछे युवक हूडिंग करते हुए हंसी ठिठोली कर रहे हैं। दोनों लड़कियों को छुरी देने को बोल रहे हैं। दोनों की लड़ाई के दौरान मेज टूटने पर जमकर हल्ला भी करते हैं।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कराई जा रही है। दोनों को यूनिवर्सिटी से कार्रवाई कराई जाने की पहल की जा रही है।