नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, आठ मोबाइल फोन, एक तमंचा बरामद किया है। तमंचे के साथ एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया गया है। यह मुठभेड़ नोएडा सेक्टर 44 में हुई और जब बदमाश सेक्टर 98 की तरफ भागने लगे तब पुलिस ने पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि 27-28 फरवरी की दरमियानी रात सेक्टर-44 के सामने थाना सेक्टर-39 पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम ने एमिटी गोल चक्कर की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने फायर करते हुए सेक्टर-98 की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान विजय पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम सरूरपुर, थाना सदर, जिला फरीदाबाद, हरियाणा उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। दूसरे बदमाश नौशाद उर्फ टोला पुत्र युसूफ मलिक निवासी मोरना, थाना सेक्टर-24, नोएडा उम्र 22 वर्ष को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और नोएडा में विभिन्न स्थानों से राह चलते लोगों से छीने गए 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इशके साथ ही एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है। तमंचे में इस्तेमाल होने वाला एक जिन्दा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाते हैं। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। बदमाशों के अपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।