OpenAI का चीन पर क्रैकडाउन, कई अकाउंट्स पर लगाया बैन

Open-AI

नई दिल्ली : चाइनीज AI चैटबॉट डीपसीक से अमेरिका में मची उथल-पुथल के बाद, चीन पर अमेरिकी कंपनियों की सख्ती थमने का नाम नहीं ले रही है। अब नया एक्शन OpenAI द्वारा लिया गया है। OpenAI ने चीन से जुड़े कई अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। कंपनी के थ्रेट इंटेलिजेंस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये अकाउंट्स सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से जुड़ी गतिविधियों में शामिल थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये अकाउंट्स सोशल मीडिया लिसनिंग टूल के लिए डिस्क्रिप्शन जेनरेट कर रहे थे। दावा किया गया है कि इस टूल का इस्तेमाल पश्चिमी देशों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की रियल-टाइम रिपोर्ट तैयार करने और चीनी सुरक्षा एजेंसियों को भेजने के लिए किया जा रहा था।

OpenAI ने कहा, “इन ऑपरेटर्स ने हमारे मॉडल का उपयोग यह जांचने के लिए किया कि क्या उनकी इनसाइट्स चीनी दूतावासों और इंटेलिजेंस एजेंसियों तक पहुंची हैं। यह निगरानी अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन सहित कई देशों में हो रही थी।”

जांच में यह भी पता चला कि यूजर्स इस टूल के लिए कोड डिबगिंग में भी OpenAI के मॉडल का उपयोग कर रहे थे। हालांकि, यह टूल किसी अन्य AI मॉडल पर आधारित था, लेकिन इसका उपयोग OpenAI की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहा था।

OpenAI ने बताया कि कंपनी की गाइडलाइंस, किसी भी प्रकार की अनधिकृत निगरानी, कम्युनिकेशन सर्विलांस या व्यक्तिगत स्वतंत्रता को दबाने के लिए AI के उपयोग को प्रतिबंधित करती हैं।