नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन पीओके और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर की उल्लंधन किया है. पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती राज्यों में करीब 26 जगहों पर ड्रोन से हमला करने की नापाक कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने निष्क्रिय कर दिया. इस बीच पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने रावलपिंडी के साथ उसके तीन एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइल दागे हैं.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल से उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया है. उनका कहना है कि देर रात भारत ने पाकिस्तान में एक के बाद एक कुल 6 बैलिस्टिक मिसाइल दागे है. इस हमले में रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, शोरकोट में रफ़ीकी वायु सेना अड्डे और मुरीद एयरफोर्स बेस को निशाना बनाया गया. हालांकि, भारत की ओर से अबतक इसकी पुष्टी नहीं की गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात रावलपिंडी के पास तीन धमाके सुने गए. साथ ही इसमें एक बड़ा धमाका रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस के पास हुआ है. रावलपिंडी में हुए शक्तिशाली विस्फोट की आवाज इस्लामाबाद में भी सुनी गई है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि भारत ने मिसाइल से उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया है. हालांकि, एयरफोर्स के एसेट तमाम महफूज हैं. उसके सैन्य हथियारों को कोई क्षति नहीं पहुंची है.
वहीं, पाकिस्तान ने तीन दिन से जारी ड्रोन हमले के बीच आज अपने एयरबेस को नागरिक विमानों के परिचालन के लिए बंद कर दिया है. इससे पहले शुक्रवार को भारतीय सेना की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया था कि पाकिस्तान ने जारी तनाव और सीमा के पास लगातार हमलों के बीच अपने एयरबेस को पेजेंजर फ्लाइट के लिए जारी रखी है. इसे पाकिस्तान अपने लिए एक ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.
भारत-पाकिस्तान के तनाव को लेकर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत करने में लगा हुआ है. इस बीच लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ ड्रोन से हमला किया गया. हालांकि, भारतीय सेना ने तमाम पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. वहीं, पंजाब के फिरोजपुर में खोई गांव के पास एक ड्रोन को मार गिराया गया. जिसके बाद जलता हुआ ड्रोन एक घर पर गिरा जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हुए.
वहीं, पंजाब के जालंधर, राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों और जम्मू कश्मीर में कई हिस्सों पर भी ड्रोन से हमले की कोशिश की. हालांकि, भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया है. वहीं, भारतीय सेना की ओर से भी उचित जवाबी कार्रवाई की गई है. इस दौरान रात में दौरान सीमावर्ती राज्यों के कई हिस्सों में सायरन और ब्लैकआउट भी लागू किया था.