पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 3 आतंकियों के स्केच जारी

pahalgaam-terror-patna

नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश गम और गुस्से में है। आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उससे पूरे देश मे गुस्से की लहर है। इस बीच आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं। अभी सुरक्षा एजेंसियों ने 3 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इन आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तलहा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पर्यटकों पर चुन-चुनकर गोलियां मारने के बाद ये आतंकी पास के पहाड़ी जंगल में जा छुपे हैं।

वहीं, हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश तेज हो गई है। पहलगाम के जंगलों में इस वक्त सुरक्षा बलों ने अपना सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। आतंकी बैसरन के जंगलों से होकर आए थे। माना जा रहा है कि हमले को अंजाम देने के बाद वो जंगलों से होकर ही सुरक्षित ठिकानों की ओर भागे हैं। अब सेना और CRPF के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।

आपको बता दें कि कल पहलगाम में TRF के 5 आतंकियों ने 26 टूरिस्टों की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने पहले धर्म के आधार पर हिंदू टूरिस्टों की पहचान की। उन्हें एक जगह एकट्ठा किया और फिर गोली मार दी। पहलगाम में जिस जगह पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 26 लोगों की हत्या कर दी वहां पर अब भी खूनी खेल के निशान देखे जा सकते हैं।  

दरअसल, पहलगाम के बैसारन को मिनी स्वीटरजरलैंड कहा जाता है। बैसारन पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर है। ये इलाका घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है इसीलिए बड़ी संख्या में पर्यटक और ट्रैकर्स यहां घूमने आते हैं। इसी बैसारन में AK-47 से लैस 5 आतंकी घुसे और पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।