इस्लामाबाद : भारतीय सेना की मिसाइलों से न सिर्फ आतंकी खौफ में थे, पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर भी डरकर छिप गए। रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर हमले के बाद मुनीर इतना घबरा गए कि जान बचाने के लिए करीब तीन घंटे तक बंकर में छिपे रहे। उन्हें बाद में सुरक्षित घर में पहुंचाया गया। कई दिन बाद सोमवार को मुनीर सार्वजनिक रूप से दिखे।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जबरदस्त सैन्य संघर्ष में भारत की ओर से आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के बाद पाकिस्तान ने कुछ ड्रोन छोड़े, जिन्हें भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया। इसके बाद, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी एयरबेस निशाने पर लिए।
जब भारत की एक मिसाइल रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर जा गिरी, तो सेना प्रमुख मुनीर के पसीने छूट गए। मुनीर तुरंत बंकर में जाकर छिप गए। रिपोर्ट के मुताबिक, संघर्ष विराम घोषित होने के काफी देर बाद तक मुनीर बंकर में ही छिपे रहे।
सूत्रों ने कहा, भारत के हमले से मची तबाही से पाकिस्तानी सेना का शीर्ष नेतृत्व भी मनोवैज्ञानिक दबाव में आ गया। खौफ का अंदाजा इसी से लगता है कि खतरे को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने मुनीर के बैठने के लिए रावलपिंडी के बजाय दूसरा ठिकाना तलाशना शुरू कर दिया है। नूर खान बेस इस्लामाबाद से सिर्फ दस किमी की दूरी पर है।
पाकिस्तान के अधिकारियों माना है कि शनिवार को भारत ने ड्रोन व मिसाइलों से उसके कई एयरबेस और सैन्य बुनियादी ढांचों पर हमला किया, जिससे काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने कहा कि भारत ने शनिवार तड़के मिसाइल से पंजाब के रहीम यार खान जिले में शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एयरबेस) को निशाना बनाया।
इससें एयरबेस के बुनियादी ढांचे को बहुत नुकसान पहुंचा है, जिसमें यूएई के राष्ट्रपति और उनके परिवार की ओर से इस्तेमाल किया जाने वाला रॉयल लाउंज भी शामिल है। रहीम यार खान के उपायुक्त खुर्रम जावेद ने दावा किया कि भारत ने हवाईअड्डे को मिसाइल के साथ ड्रोन से भी निशाना बनाया।