नई दिल्ली : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने एक ट्रेन पर कब्जा करके बंधक बनाए गए 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के चार जवानों की हत्या कर दी. पाकिस्तानी सेना के एक जनरल ने इस संबंध में जानकारी दी है. बलूचिस्तान में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर संदिग्ध बलूच बंदूकधारियों द्वारा गोलीबारी की गई. इसके कुछ घंटों बाद, कुछ बलूचिस्तान समर्थक ग्रुप्स ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें हमले और ट्रेन पर कब्जे के दृश्य दिखाने का दावा किया गया.
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज’ को अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया. लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा, ‘‘सशस्त्र बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया. सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाकर बुधवार शाम को ऑपरेशन पूरा किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को ट्रेन पर हमला करके विद्रोहियों ने 21 यात्रियों को मार डाला. इस घटना में अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर के चार जवान भी मारे गए.
लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा, ‘‘सेना ने सभी 33 आतंकवादियों को मार गिराया और बंधकों को छुड़ाया.’’ अधिकारियों ने बताया कि नौ डिब्बों में लगभग 400 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी तभी विद्रोहियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया. इसके बाद उस पर कब्जा कर लिया.