पलामू : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पशुपालक और भैंस की मौत

Palamu-road-Accident

पलामू : पलामू में अज्ञात वाहन वाहन की चपेट में आने से एक पशुपालक की मौत हो गयी है. वहीं, इस घटना में उसकी एक भैंस की भी मौत हो चुकी है. ये दुर्घटना शनिवार की अहले सुबह 3.15 बजे सतबरवा थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज ( मरघटिया) के समीप मुख्य पथ एनएच 75 पर हुई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय रविंद्र मेहता के रूप में हुई है. मामले की जानकारी होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दी.

हादसे और ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास किया. लंबी बातचीत और थाना प्रभारी अंचित कुमार के आश्वसन पर ग्रामीण मान गये और जाम को हटा लिया. इसके बाद ही यातायात सुचारू रूप से चल सकी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच अस्पताल भेज दिया है.

बताया जाता है कि मृतक रवींद्र मेहता पलामू के रबदा पंचायत अंतर्गत आने वाला पीपरा कला गांव का रहने वाला था. उनके पिता का नाम जगदीश मेहता है. परिजनों ने बताया कि रविंद्र के पिता जगदीश मेहता प्रतिदिन भैंस को चराने जाते थे, लेकिन शनिवार की सुबह रवींद्र मेहता खुद भैंसों को लेकर चराने निकला था. इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में उसकी भैंस आ गयी. जब रवींद्र ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक ने उसे भी कुचल डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

मृतक की तीन बेटियां और एक बेटा है. थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से बातचीत कर वाहन चालक का शिनाख्त करने का प्रयास जारी है. जल्द ही अज्ञात चालक हमारी गिरफ्त में होगा. उन्होंने आगे कहा कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपये तक मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. रबदा पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी, पंचायत समिति सदस्य वीणा देवी, पूर्व मुखिया शंभू उरांव पूर्व पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार, भोला मेहता समेत कई लोगों ने घटना पर दुख प्रकट किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *