बिहार : भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत, टक्कर के बाद ट्रक और ऑटो तालाब में गिरा

Patna-Auto-Truck-Talab

पटना : पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान ट्रक और ऑटो तालाब में गिर गये। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो में लगभग 12 लोग सवार थे। लोगों को आशंका है कि इस दर्दनाक घटना में ऑटो में सवार सात की मौत हो गई है। करीब पांच लोग घायल हो गए है। पुलिस को जेसीबी के जरिए सभी शवों को निकलना पड़ा। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार की है।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि नजदीक के गांव खराट से प्रत्येक दिन लोग मजदूरी करने के लिए पटना जाते हैं और काम कर के देर रात अपने घर लौटते हैं। इसी दौरान ऑटो ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक और ऑटो दोनों सड़क के किनारे पानी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव में जुट गए। उन्होंने बताया कि नूरा बाजार के समीप ट्रक और ऑटो में टक्कर हुई है। सात लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग मजदूरी कर घर लौट रहे थे। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।