पटना : पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में अर्पणा कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। आग में छह दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग बुझाने के दौरान एक मिठाई दुकान के कर्मी की दम घुटने से मौत हो गई। आग ने कॉम्प्लेक्स के दूसरे फ्लोर पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को भी अपनी जद में ले लिया। हालांकि इसमें पूरी तरह आग नहीं फैल पाई। इधर, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पर पहुंची। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि एक ओवरलोड ट्रक के कारण बिजली की तार टूट गई। इसी तार में करंट दौड़ रही थी। इसके बाद ही आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने मिठाई और साइकिल दुकान समेत छह दुकानों को अपनी जद में ले लिया। गनीमत रही कि दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्याेंकि अपर्ण कॉम्पलेक्स के ठीक बगल में गर्ल्स हॉस्टल और कई बड़ी-बड़ी इमारते हैं। यह इलाका काफी सघन आबादी वाला है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
इधर, इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोर कर फरार हो गया है। वही पीड़ित मिठाई दुकानदार ने बताया कि मेरा तीन स्टाफ दुकान के अंदर सोया था, तभी स्टाफ को आग की सूचना मिली। हालांकि, दो स्टाफ भागने में सफल हो गए वही एक स्टाफ आग बुझाने लगा जिसमे दम घुटने से एक स्टाफ की मौत हो गई है। मृतक स्टाफ का नाम मनीष था। वह यूपी के हतरस का रहने वाला था।
मनीष पांच महीने पहले ही दुकान में काम करने के लिए आया था। स्थानीय लोगों का कहना है अर्पणा कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर में कुल छह दुकान हैं जो को सभी जलकर खाक हो गया है। वही दूसरे तल पर पंजाब नेशनल बैंक को भी अपने चपेट में ले लिया है। हालांकि बैंक में केवल फर्नीचर और कुछ अन्य सामान ही जले। दुकानदारों का कहना है कि इस अगलगी की घटना में करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।