PM मोदी और CM योगी को मिली उड़ाने की धमकी, दाऊद इब्राहिम गैंग का नाम आया सामने
मुंबई : कुख्यात दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा कॉल किया। इस कॉल में आरोपित शख्स ने दावा किया कि दाऊद गिरोह ने उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की साजिश रचने का निर्देश दिया था।
पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि फोन करने वाले ने जेजे अस्पताल को बम से उड़ाने की भी धमकी दी थी। पुलिस ने शख्स पर आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर दिया है और उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
मुंबई पुलिस ने एक बयान में बताया कि ‘दाऊद इब्राहिम गिरोह के नाम पर मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में धमकी भरे कॉल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति ने दावा किया था कि गिरोह ने उसे पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उड़ाने के लिए कहा था। फोन करने वाले ने जे जे अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।’
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Rajeev Sinha