BJP की प्रचंड जीत, कांग्रेस का सुपड़ा साफ; PM मोदी ने लिखा- ‘गुजरात से दिल का रिश्ता’

नई दिल्ली : गुजरात में बीजेपी ने अपने किले को और मजबूत कर लिया है. संपन्न हुए नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रचंड जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतनी बड़ी जीत हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बधाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत पर सोशल मीडिया हैंडल X पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, ‘गुजरात का भाजपा से रिश्ता ना सिर्फ अटूट है, बल्कि उसमें लगातार और मजबूती आ रही है! 

राज्य में हुए निकाय चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात की जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है. इससे हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को और अधिक ऊर्जा के साथ लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा. मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की बहुत सराहना करना चाहता हूं, जिनके अथक परिश्रम और प्रयासों से यह शानदार विजय मिली है.’

https://twitter.com/narendramodi/status/1891860925772333089

गुजरात में हुए नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत हासिल की. बीजेपी ने जूनागढ़ नगर निगम (JMC) सहित 68 में से 60 नगरपालिकाओं पर कब्जा जमाया. जबकि कांग्रेस महज 1 नगरपालिका जीतने में सफल रही. समाजवादी पार्टी ने 2 नगर पालिकाओं पर कब्जा किया, जबकि 3 नगर पालिकाओं में टाई की स्थिति बनी रही. वहीं, एक नगर पालिका में निर्दलीय ने जीत हासिल की है, जबकि 1 नगर पालिका में किसी भी पक्ष को बहुमत नहीं मिल पाया है.

इसके अलावा, गांधीनगर, कपड़वंज और कठलाल की सभी तीन तालुका पंचायतों में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की. हालांकि, सलाया नगरपालिका (देवभूमि द्वारका जिला) में कांग्रेस ने 28 में से 15 सीटें जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी. वहीं मांगरोल, डाकोर, अंकलाव, छोटा उदेपुर और वावला की पांच नगरपालिकाओं में कोई स्पष्ट विजेता नहीं मिला.

पिछली बार 68 में से 51 नगरपालिकाओं में बीजेपी ने जीत हासिल की थी.  लेकिन इसबार और बेहतर प्रदर्शन करते हुए बीजेपी 9 सीटों की बढ़ोतरी के साथ 60 सीटों पर जीत दर्ज कीं.

वहीं, कुल मिलाकर इस स्थानीय निकाय चुनाव में BJP कुल 1403 सीटें जीतने में कामयाब रही. वहीं, कांग्रेस 260, समाजवादी पार्टी 34, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 28 और मायावती की पार्टी बसपा 19 सीटों पर सफलता हासिल की. इनके अलावा 151 इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स भी जीते हैं.

गुजरात निकाय चुनावों 2025 के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था. 2018 में हुए गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस ने 14 नगरपालिकाओं पर स्पष्ट बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी. इसके अलावा, महुधा और झालोद नगरपालिकाओं में कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से सत्ता हासिल की. लेकिन, 2024 के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से कम से कम 15 नगरपालिकाएं छीन लीं.