नई दिल्ली : आज पीएम मोदी भागलपुर में हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का दौरा प्रदेश के लिए काफी खास है. पीएम मोदी ने आज भागलपुर की धरती से 9.8 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की.
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और जंगलराज वालों ने बिहार को बदनाम किया. बिहार को पीछे धकेला. लेकिन, अब एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार को वहीं पहचान मिलेगा जो भगवान बुद्ध और सम्राट अशोक के समय में हुआ करती थी.
पीएम मोदी ने बिहार में शुरू हुई कई योजनाओं ने नाम भी गिनाएं. उन्होंने कहा कि भागलपुर वैश्विक ज्ञान का केंद्र हुआ करता था. हम नालंदा विवि के प्राचीन गौरव को आधुनिक भारत से जोड़ने का काम कर रहे हैं. जल्द ही केंद्र सरकार विक्रमशिला विवि को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने जा रहे हैं. इसपर काम भी शुरू हो चुका है.
प्रधानमंत्री मोदी ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वह कभी भी परिस्थितियों को बदल नहीं सकते हैं. एनडीए सरकार ने इसे बदला है. पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था. यूरिया की कालाबाजारी होती थी. आज देखिए किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है. हमने तो कोरोना काल में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी.
आप कल्पना कीजिए अगर एनडीए सरकार न होती तो क्या होता? अगर एनडीए सरकार नहीं होती तो आज भी हमारे किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती. आज भी बरौनी कारखाना बंद रहता. जो खाद की बोरी विदेशों में 3000 रुपये में मिलती है. एनडीए सरकार 300 रुपये से कम में खाद की बोरी दे रही है. हमारी सरकार किसानों की भलाई के लिए काम करती है.