नई दिल्ली : उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दौरे पर रहेंगे। वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचे। वह गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना करेंगे। लगभग 11:30 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली जाने को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुखवा पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा- मां गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा (उत्तरकाशी) में प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। हर्षिल-मुखवा की पावन धरा पर प्रधानमंत्री का आगमन ऐतिहासिक क्षण है।
मुखीमठ (मुखवा) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मुखवा में इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने पर हम सभी गौरवान्वित हैं। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखण्ड की शीतकालीन यात्रा में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के उत्तराखंड आने पर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले, राष्ट्र उत्थान के महान साधक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।