पूंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक कार के नदी में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मामला कलई इलाके का है जहां बेकाबू कार पुलस्त्य नदी में जा गिरी। कार में सवार 7 यात्री नदी के तेज बहाव में फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
जिला प्रशासन ने पुलिस और एसडीआरएफ के साथ बचाव अभियान शुरू किया। रस्सी के सहारे एक एक कर लोगों को किनारे लाया गया। पुलिस के मुताबिक, कार में करीब 12 लोग सवार थे। बाकी लोगों पानी के बहाव में बह गए। सर्च ऑपरेशन जारी है।
नदी का बहाव इतना तेज था कि रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए जिन्हें रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए घायल 3 लोगों को राजौरी रेफर कर दिया गया। काफी जद्दोजहद के बाद कार को नदी से बाहर निकाला जा सका है। आशंका जताई जा रही है कार में 5 और लोग थे जिनकी तलाश की जा रही है।
यह हादसा गुरुवार रात को हुआ। पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शफकत हुसैन ने बताया कि हमें शाम 7:30 बजे घटना की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। कार नदी में थी और हमने सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन अन्य यात्रियों की तलाश जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फिसलन भरी सड़क के कारण वाहन संतुलन खो बैठा और सीधे नदी में गिर गया। समय पर पुलिस और प्रशासन की तत्परता से यात्रियों की जान बचाई जा सकी। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, विशेषकर खराब मौसम के दौरान।
इसके अलावा, पुंछ से हादसे की एक और खबर सामने आई है। यहां बारिश के बीच लैंडस्लाइड हो गया जिसकी वजह से पास से गुजर रही एक गाड़ी पर बोल्डर गिर गया। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। लैंडस्लाइड के बाद इलाके में ट्रैफिक को रोक दिया गया। पहाड़ से पत्थर गिरने की वजह से लोग दहशत में है।