चंडीगढ़ : पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। सरकार अब तस्करों की काली कमाई से बनाई गई संपत्तियों पर बुलडोजर चला रही है। जालंधर के फिल्लौर के गांव खानपुर में नशा तस्करों द्वारा नशे की कमाई से बनाई गई संपत्तियों को ध्वस्त किया गया है। पुलिस की तरफ से दो नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाकर गिराया गया है।
जालंधर के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खाख ने बताया कि नशा सप्लायर्स ने दो गांवों में अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाए थे। नशा तस्कर जसवीर शीरा ने यहां एक घर बनाया था, जिसे गिरा दिया गया है। एक अन्य गांव में एक महिला तस्कर ने मकान बनाया था, उसे भी जल्द ध्वस्त किया जाएगा।
राज्य पुलिस नशा तस्करी से अर्जित संपत्तियों को जब्त और नष्ट करने के अभियान को लगातार आगे बढ़ा रही है। प्रशासन का कहना है कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।