जीरकपुर : पंजाब के मोहाली के जीरकपुर में एक ढाबे में खाना खाने गए परिवार के साथ बड़ी ही अजीबो-गरीब घटना हुई है। परिवार के लोग ढाबे पर शाकाहारी खाना खाने गए थे, लेकिन उनके खाने में चिकन भी परोस दिया गया। इस घटना के बाद ढाबे में बवाल हो गया। हालांकि ढाबा संचालक ने अपनी गलती मानते हुए लोगों से माफी भी मांगी है। घटना चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित मशहूर सेठी ढाबा की है।
शनिवार रात को जीरकपुर के मशहूर सेठी ढाबा में हुई घटना के बाद परिवार के लोगों ने ऐतराज जताया है। शनिवार को हिंदू मान्यताओं के अनुसार अष्टमी के शुभ अवसर पर जीरकपुर के एक परिवार के लोग ढाबे में खाना खाने गए थे।
महिला अमरदीप और कनिका ने बताया कि शनिवार को नवरात्र व्रत खोलने और सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध सेठी ढाबा में कुछ स्वादिष्ट खाना खाने के लिए आए थे। उन्होंने खाने में वेज ऑर्डर किया था, लेकिन खाना खाते हुए जब उनके शाकाहारी खाने में हड्डियां मिली तो वह हैरान हो गईं।
इस घटना से ढाबे में मौजूद ग्राहकों में आक्रोश फैल गया है, विशेषकर नवरात्रि के अंतिम दिन जब कई लोग उपवास कर रहे थे और धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे। परिवार के अनुसार वे पिछले 8 दिनों से उपवास और भजन पूजन कर रहे थे और सेठी ढाबा पर उनके साथ धोखा हो गया।
जब उन्होंने ढाबा मालिक से शिकायत की तो ढाबा मालिक का जवाब सुनकर वे हैरान रह गए। ढाबा मालिक ने कहा कि आज नवरात्रि खत्म हो गई है। ढाबा मालिक के बेटे वंश सेठी ने कहा कि वह मानते हैं कि यह उनके रसोई कर्मचारियों की गलती है।
हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया कि ये हड्डियां सब्जियों की थी, चिकन की नहीं। हालांकि, उनके इस स्पष्टीकरण से ग्राहक संतुष्ट नहीं हैं, जो ढाबा संचालकों से माफी मांगने, लापरवाही और ग्राहकों के खाने संबंधी प्राथमिकताओं के प्रति लापरवाही के लिए ढाबे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस घटना ने सेठी ढाबा में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर कई सवाल खड़े खर दिए हैं। सेठी ढाबा स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए खासा लोकप्रिय है। परिवार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटे। परिवार ने कहा है कि वे स्थानीय खाद्य विभाग में भी मामले की शिकायत दर्ज कराएंगे।
शाकाहारी खाने में हड्डियां मिलने की घटना के बाद फोन पर संपर्क करने पर सेठी ढाबा के मालिक सोनू सेठी ने कहा कि यह घटना किसी साजिश के अधीन हुई है। यह जानबूझकर हमारे ढाबे की बदनामी करने की कोशिश की गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं अपना पक्ष फेसबुक पर लाइव होकर आज ही दूंगा और लोगों के सामने सारी सच्चाई रखूंगा।