नई दिल्ली : देशभर के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. तेज आंधी-तूफान, गरज-चमक के साथ भारी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में ओलावृष्टि की आशंका जताई है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. विशेष रूप से उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम का असर अधिक देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश, आंधी और तेज़ हवाओं का दौर जारी रहेगा. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि बारिश और बर्फबारी से कई इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है.
दिल्ली-NCR में भी मौसम लगातार बदल रहा है. बुधवार (26 फरवरी) को राजधानी में बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज़ बारिश के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं. 27 और 28 फरवरी को राजधानी में आंधी-तूफान की संभावना है. इस दौरान हवा की गति तेज़ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है.