रांची : झारखंड में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहा. पलामू समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जबकि कई जिलों में आकाश में बादल छाए रहे. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. 19 मार्च से 21 मार्च तक मौसम में बदलाव दिखेगा. कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गयी है. मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है.
19 मार्च को राज्य के उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ वज्रपात की आशंका है. 20 मार्च को उत्तरी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि, गरज के साथ तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. वज्रपात की भी आशंका है. 21 मार्च को उत्तरी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि, गरज के साथ तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है और सुरक्षित रहने की अपील की है.
पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं गरज और आंधी के साथ हल्के दर्जे की बारिश हुई, जबकि कहीं-कहीं हीट वेव के साथ सीवियर हीट वेव की भी स्थिति देखी गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया.