जयपुर : राजस्थान के सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उदयपुर के एमबी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह 65 वर्ष के थे। बता दें कि मीणा को कल रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मीणा 2013 से तीन बार विधायक रहे हैं। वहीं, अमृतलाल मीणा के निधन के बाद राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या घटकर 114 रह गई है।
15 सितंबर 1959 को जन्मे अमृतलाल मीणा लगातार तीसरी बार सलूंबर से विधायक चुने गए थे। अमृतलाल मीणा भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे। मीणा ने भाजपा में कई अहम पदों पर अपना दायित्व निभाया था। मीणा की मृत्यु के बाद आस पास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। उदयपुर के एमबी अस्पताल में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली सहित कई पदाधिकारी उदयपुर के एमबी अस्पताल पहुंच चुके हैं। अमृतलाल मीणा का पार्थिव शरीर इस समय अस्पताल में ही रखा गया है।