चेन्नई : अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए रजनीकांत, हालत स्थिर

Rajnikant-Hospital

मुंबई : हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को सोमवार देर रात चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. खबरों के मुताबिक, 73 साल के रजनीकांत को मंगलवार को एक खास प्रोसेस से गुजरना पड़ सकता है. हालांकि, अभी तक उनके परिवार या अस्पताल की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

वहीं, चेन्नई पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रजनीकांत को पेट में तेज दर्द होने के चलते चेन्नई के अपोलो ग्रीम्स रोड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हेल्थ को लेकर उनकी पत्नी लता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि घबराने की बात नहीं है. सब कुछ ठीक है. बता दें कि रजनीकांत की हेल्थ पिछले कुछ सालों में कई बार बिगड़ी है. 2016 में उनका अमेरिका में किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद रजनीकांत के फैंस की चिंता थोड़ी बढ़ गई है और वो जल्द से जल्द उनके ठीक होकर घर लौटने की प्रर्थना कर रहे हैं. रजनीकांत की गिनती भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में होती है, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और किरदारों से अपनी शानदार पहचान बनाई है और ये मुकाम हासिल किया है. रजनीकांत को फिल्म इंडस्ट्री में 49 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और अपने इतने लंबे करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है.

रजनीकांत की फिल्मों का दर्शकों पर खासा असर रहता है और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इतना ही नहीं, उन्हें अपने योगदार के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है. भारत सरकार ने उन्हें 2000 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. उन्हें भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए शेवेलियर शिवाजी गणेशन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा, 2014 में भारत के 45वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उन्हें भारतीय फिल्म व्यक्तित्व के लिए शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *