वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में पेश, किरेन रिजिजू बोले- किसी बिल पर इतनी लंबी चर्चा नहीं हुई

Rajyasabha-Bill

नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 ने अपनी पहली परीक्षा डिस्टिंक्शन के साथ पास कर ली है। आज राज्यसभा में बिल पर चर्चा की जा रही है। राज्यसभा का नंबर गेम भी सरकार के पक्ष में है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार राज्यसभा में भी आसानी से वक्फ संशोधन बिल को पास करा लेगी। क्योंकि बिल पास कराने के लिए सरकार को 119 वोटो की जरुरत है जबकि सरकार को 125 सांसदों का समर्थन है। 

लोकसभा में बुधवार रात बिल के पक्ष में 288 सांसदों ने वोट किया था वहीं बिल के विरोध में 232 वोट पड़े। वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में 14 घंटे से ज्यादा चली गरमा गरम बहस हुई। इस दौरान विपक्ष बिल को मुसलमानों के खिलाफ साबित करने में लगा रहा। विपक्ष के सांसदों ने चर्चा के दौरान बिल के खिलाफ 100 से ज्यादा संशोधन प्रस्ताव दिए। लेकिन वोटिंग के दौरान विपक्ष के सभी संशोधन गिर गए। विपक्ष का हर दावा फेल हो गया।

किरेन रिजिजू ने कहा कि सभी पक्षों से बातचीत के बाद बिल को तैयार किया गया। 284 संगठन के लोगों से बात की गई। JPC को 1 करोड़ से ज्यादा सुझाव मिले। इससे पहले किसी बिल पर इतनी लंबी चर्चा नहीं हुई।

कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन पार्टी की तरफ से बहस की शुरुआत करेंगे। सैयद नासिर हुसैन कांग्रेस संसदीय समिति के राज्यसभा में पार्टी व्हिप भी हैं। सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करेंगे।

राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल 2025 पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पक्षों से बातचीत के बाद बिल तैयार किया गया।

अब से आधे घंटे बाद यानि दोपहर 1 बजे राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू राज्यसभा में बिल को पेश करेंगे। इससे पहले आधी रात को 12 घंटे की चर्चा के बाद लोकसभा से बिल पास हो गया जहां विपक्ष बिल का विरोध कर रहा है तो वहीं लोकसभा में बिल पास होने की खुशी में मुंबई में मुस्लिम समाज के लोगों ने जश्न मनाया। सड़कों पर आतिशबाजी की।