भुरकुंडा : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेवले साइडिंग कार्यालय पर आज शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलियां बरसाई. अपराधियों ने पांच राउंड गोली चलायी, जिसमें साइडिंग संचालक भोला यादव सहित 4 लोग बाल-बाल बचे. पुलिस ने मौके से 5 खोखा बरामद किये हैं. अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
अपराधी बाइक पर सवार थे और मुंह को कपड़े से ढंक रखा था. अपराधियों ने दनादन गोलियां चलायी और भदानीनगर के 48 युनिट की ओर भाग निकलें. उल्लेखनीय है कि भुरकुंडा रेलवे साइडिंग से भदानीनगर ओपी महज 50 मीटर दूर है. ऐसे में पुलिस ओपी के बगल में हुई फायरिंग अपराधियों के बढ़े मनोबल को दर्शाता है.
घटना की सूचना मिलते ही पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, इंस्पेक्टर संतेद्र कुमार सहित विभिन्न थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके से से 5 खोखा बरामद किये हैं. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. फिलहाल किसी गैंग ने इस गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन गोलीबारी की इस घटना को रंगदारी से जोड़कर देखा जा रहा है.