हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

Ranchi-assembly-Hungama

रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को विपक्ष का हंगामा जारी रहा. स्थायीकरण को लेकर विपक्ष ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया, वहीं सदन में सत्ता पक्ष के लोग वेल में घुस आए. पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार जारी है. 
विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. उससे पहले 12:30 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी और हंगामे के बीच कार्यवाही लगभग आधे घंटे तक चलीे.

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के बाद 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. झारखंड में हुए ट्रेन एक्सीडेंट पर कांग्रेस ने पीएम का इस्तीफा मांगा और उन्हें दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बताया है. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं, सहायक पुलिसकर्मियों और होमगार्ड के जवानों को परमानेंट करने की मांग को लेकर विपक्ष ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.

विपक्ष का हंगामा आज भी विधानसभा में जारी रहा. सत्तापक्ष के लोग भी वेल में घुस आए और हंगामा किया. झारखंड में सदन की कार्यवाही दोबारा स्थगित कर दी गयी. दोपहर 12.30 बजे जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो पक्ष और विपक्ष के नेता दोनों हंगामा करते हुए वेल में जा घुसे. जिसके बाद स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी.

झारखंड विधानसभा में हो रहे हंगामे को देखते हुए सदन को दोपहर 12:30 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि भाजपा ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले हेमंत सोरेन सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर जमकर घेरा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *