झारखंड : जोन्हा फॉल के तेज बहाव में बहा धनबाद का युवक, खोजबीन जारी

Ranchi-Jonha-Fall

रांची : राजधानी रांची के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जोन्हा जलप्रपात में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. धनबाद से आए एक युवक के तेज बहाव में बह जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि युवक अपने तीन दोस्तों के साथ जोन्हा फॉल घूमने आया था. हादसा जीप लाइन के ऊपरी साइड पर हुआ, जहां युवक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया.

रांची// जोन्हा जलप्रपात में धनबाद का एक पर्यटक ऊपर साइड जीप लाइन के साइड से बहा, 3 दोस्तो के साथ फॉल घूमने आया था।

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-06-19T13:34:27.065Z

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अचानक फिसल गया और पानी की धारा में बह गया. यह सब उसके दोस्तों के सामने हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका था.

बताया जा रहा है कि मानसून के चलते जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और पानी का बहाव तेज है. बावजूद इसके कई पर्यटक सावधानी बरतने के बजाय जोखिम उठाते नजर आ रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि इस मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतें और जलप्रपात के खतरनाक हिस्सों से दूरी बनाए रखें. फिलहाल युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है.