रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई सीजीएल की परीक्षा का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर पेपर लीक होने का आरोप लगा अभ्यर्थी छात्र संघ के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी चयन आयोग के नामकुम कार्यालय पहुंचे एवं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
अभ्यर्थी सीजीएल की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तैयारी में है. प्रशासन के द्वारा चयन आयोग कार्यालय के मुख्य गेट पर दो लेयर बैरिकेडिंग की है. स्थानीय पुलिस के अलावा काफी संख्या में जिला बल के जवान तैनात हैं. कार्यालय के आसपास के मुख्य सड़कों पर भी बैरिकेडिंग की है. मौके पर ब्रज वाहन एवं पानी के बौछार के लिए दमकल की टीम भी मुस्तैद है. प्रदर्शन कर रहें छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. धीरे-धीरे विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं.