सीमैट का रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक और डिटेल

result-CMAT

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2025) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे एक डायरेक्ट लिंक दिया गया है.

यह परीक्षा 25 जनवरी को 107 शहरों और 178 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. कुल 74,012 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया और उनमें से 63,145 ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) दी, जिससे कुल उपस्थिति 85.32 प्रतिशत रही.

परीक्षा के बाद, एनटीए ने सीएमएटी की आंसर की और पेपर जारी किया और उम्मीदवारों के रिकॉर्ड किए गए जवाबों को आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाया और उनसे 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच कोई आपत्ति होने पर उसे उठाने को कहा.

अभ्यर्थियों की चुनौतियों का सब्जेक्ट एक्स्पर्ट्स द्वारा वेरिफिकेशन किया गया तथा फाइनल आंसर की  तैयार करने में उनका उपयोग किया गया. रिजल्ट फाइनल आसंर की के आधार पर तैयार किया गया.

एनटीए ने पहले कहा था, “यदि उम्मीदवार द्वारा की गई चुनौती सही पाई जाती है, तो आंसर की को रिवाइज किया जाएगा और सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा. संशोधित फाइनल आंसर की के आधार पर, रिजल्ट तैयार और घोषित किया जाएगा. किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/ अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा. चुनौती के निपटारे के बाद एक्स्पर्ट्स द्वारा फाइनल रूप दी गई आंसर की ही फाइनल होगी.”