नई दिल्ली : रक्षाबंधन के मौके पर ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. इससे आप इस त्योहार को और खास और यादगार बना पाएंगे. यहां टूरिस्ट प्लेस के लिए यहां से भी आइडिया ले सकते हैं. रक्षाबंधन की छुट्टी पर इन जगहों पर भी घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं.
कश्मीर : ये एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है. इस जगह पर आप सुंदर झीलों, पहाड़ों, बागान और हरियाली की खूबसूरती को निहार सकेंगे. इसके अलावा लोकल मार्केट में शॉपिंग के लिए भी जा सकते हैं.
तवांग : ट्रैकिंग का मजा लेना चाहते हैं तो आप तवांग जा सकते हैं. यहां का शांत माहौल आपको सुकून देगा. आप यहां गोरोचन पीक, सेला पास और तवांग मोनेस्ट्री जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
उदयपुर : उदयपुर झीलों के शहर के नाम से भी मशहूर है. आप यहां खूबसूरत झीलें और महल देखने का लुत्फ उठा पाएंगे. पर्यटकों के बीच ये जगह बहुत ही लोकप्रिय है.
ऋषिकेश : उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश के घूमने में भी बहुत मजा आएगा. आप यहां माउंटेन बाइकिंग, वाटरफॉल ट्रेकिंग और रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं. गंगा तट पर आरती में शामिल हो सकते हैं.