गया : बिहार में निगरानी विभाग की टीम ने पंचायत रोजगार सेवक को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पंचायत रोजगार सेवक की गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पूरा मामला गया जिले के इमामगंज प्रखंड की है। गिरफ्तार पंचायत रोजगार सेवक की पहचान रजनीकांत राय के रूप में हुई है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि गया जिले के इमामगंज प्रखंड में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की शाम मल्हारी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक रजनीकांत राय को दस हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पंचायत रोजगार सेवक सिद्धपुर पंचायत के भी चार्ज में थे। पंचायत रोजगार सेवक योजना के तहत लाभार्थियों से जीरो टैग करने में पैसे की मांग कर रहे थे, जिसके बाद रंजीत यादव एवं अमित यादव नामक दो लोगों ने निगरानी विभाग शिकायत की थी। शिकायत के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पैसे लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।
इस मामले में प्रोग्राम अफसर राकेश रंजन ने बताया कि निगरानी विभाग की तरफ से फोन आया था। बताया गया कि पंचायत रोजगार सेवक रजनीकांत राय दस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को निगरानी टीम अपने साथ पटना ले गई।
वही ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पंचायत रोजगार सेवक पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा हुआ था। खुलेआम रुपयों की मांग किया करता था। इस कार्रवाई के बाद अन्य भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
निगरानी विभाग की टीम के द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि इमामगंज अंचल में पूर्व में भी नाजीर अजित कुमार सिंह को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।