पटना : राजद सदस्य सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। वहीं, राजद सदस्य कारी सोहैब को अगले सत्र के लिए शुरुआती 2 दिन के लिए निलंबित किया गया है। विधानपरिषद में सभापति ने इसकी घोषणा की है।
वहीं, सदस्यता समाप्त करने के बाद सुनील सिंह ने सदन में कहा कि जिसको फांसी दी जा रही, उसकी बात तो सुन ली जाए। उन्होंने डॉ. रामवचन राय पर आरोप लगाया कि उप सभापति बनने के लिए ये सब किया गया है।
विधान परिषद के उपसभापति एवं आचार समिति के अध्यक्ष रामवचन राय ने गुरुवार को सदन पटल पर राजद के मुख्य सचेतक सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त करने का प्रतिवेदन रखा था।
आचार समिति ने सुनील की सदस्यता समाप्त करने की अनुशंसा की थी। इसके बाद से ही साथ ही यह साफ हो गया कि सुनिल की सदस्यता पर तलवार लटक गई है।