मुंबई : पिछले महीनों गुरुचरण सिंह काफी सुर्खियों में रहे. दरअसल खबर थी कि वो कहीं गायब हो गए हैं. ये जानकर सभी लोग हैरान रह गए थे. लेकिन फिर गुमशुदा होने के करीब 25 दिन बाद गुरुचरण वापस लौट आए. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया कि वो लापता नहीं हुए थे, बल्कि किसी वजह से वो अपना घर छोड़कर चले गए थे. बहरहाल वो अब ‘तारक मेहता’ में सोढ़ी की भूमिका नहीं निभाते. उनकी जगह बलविंदर सिंह ने ले ली है. अब गुरुचरण ने बलविंदर सिंह को लेकर कहा कि लोग उन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गुरुचरण सिंह ने कहा, “मुझे तो लोगों से सुनाई देता है कि वो अच्छा नहीं करते हैं. वैसे मुझे पता है वो बहुत अच्छे एक्टर हैं, बहुत मेहनत कर रहे हैं. सब एक्टर्स जो नए आए हैं, वो मेहनत कर रहे हैं, मुझे ये पता है. लेकिन क्या होता है न कि दर्शकों के दिमाग में एक बार जो बैठ जाता है वो शायद निकल नहीं पा रहा है, मुझे नहीं पता इसकी क्या वजह है.”
“एक्सेप्ट करना मुश्किल” : गुरुचरण ने आगे कहा, “बल्लू (बलविंदर) की बात करूं तो मैंने कुछ चीजें देखी हैं, जैसे कुछ इंस्टाग्राम पे चीजें आती हैं, तो उसमें दिख जाते हैं. शॉर्ट्स आते हैं, रील्स आती हैं, तो वो मैं कभी कभी देखता हूं. ऐसा फील होता है कि मैं अभी ऐसा कर सकता हूं, जो मुझे लगता है शायद लोगों को भी यही लगता है. मेरे फैन्स को पसंद आएगा.” गुरुचरण सिंह ने बलविंदर सिंह को सपोर्ट करते हुए कहा, “वो उनकी गलती नहीं है क्योंकि उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस के बावजूद दर्शकों का उन्हें सोढ़ी के तौर पर एक्सेप्ट करना मुश्किल हो रहा है.
फिर करेंगे वापसी : गुरुचरण सिंह ने साल 2008 से ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ काम करना शुरू किया था. उन्होंने साल 2013 में शो छोड़ दिया था. लेकिन फिर साल 2014 में वापस लौट आए थे. इसके बाद साल 2020 में फिर से शो छोड़ दिया था और बाद में वापसी कर ली थी. अब देखना होगा कि गुरुचरण सिंह इस बार वापसी करते हैं या नहीं.