नई दिल्ली : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता दिखा। घरेलू इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को सपाट खुले, जो फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के संबोधन से पहले वैश्विक इक्विटी रैली में ठहराव को दर्शाता है। बाजार सितंबर में शुरू होने वाली अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की पुष्टि का इंतजार कर कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों तक फिसल गया। निफ्टी भी 50 अंक फिसलकर लाल निशान पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स , रिलायंस इंडस्ट्रीज , सन फार्मा , एचयूएल , एमएंडएम और पावर ग्रिड में तेजी रही, जबकि इंफोसिस , टेक महिंद्रा , टाइटन, एनटीपीसी और टाटा स्टील में गिरावट रही। इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को सकारात्मक नोट पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन बाद में वैश्विक बाजारों में सुस्त रुख और आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण बाजार में सुस्ती आ गई।