शेयर बाजार ने हरे निशान में की सुस्त शुरुआत

share-market-sensex-rbi

मुंबई : शेयर बाजार ने आज मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 30.02 अंकों की बढ़त लेकर 76,201.10 अंकों पर खुला। जबकि एनएसई निफ्टी 50 ने 10.50 अंकों के उछाल के साथ 23,055.75 अंकों पर कारोबार शुरू किया।

बताते चलें कि बुधवार को बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की थी। कल सेंसेक्स 105.36 अंकों की गिरावट के साथ 76,188.24 अंकों पर और निफ्टी 21.00 अंकों के नुकसान के साथ 23,050.80 अंकों पर खुला था।

गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि बाकी की 9 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले थे। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 35 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले, 12 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले तो 3 कंपनियों के शेयर बिना किसी बदलाव के साथ न्यूट्रल शुरुआत की।

आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 2.15 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले, जबकि टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले थे।