‘कुछ लोगों के लिए पहले मोदी…देश बाद में’, खरगे ने थरूर पर कसा तंज

Shashi-thurur

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की तरफ से इन दिनों दिए गए बयान से पार्टी में आंतरिक क्लेश बढ़ गया है। इसके चलते थरूर एक बार फिर अपनी पार्टी के भीतर विवादों में आ गए हैं। कारण है कि हाल ही में थरूर ने नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की तारीफ करते हुए एक लेख लिखा था, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने उनसे दूरी बना ली है। बात यहां तक पहुंच गई है कि बुधवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी थरूर का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा।

खरगे ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, पार्टी बाद में। लेकिन कुछ लोग कहते हैं मोदी पहले, देश बाद में आता है। खरगे ने कहा कि ऐसे में हम क्या करें? साथ ही जब पत्रकारों ने खरगे से शशि थरूर के उस लेख के बारे में पूछा जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति और वैश्विक स्तर पर उनकी छवि की तारीफ की थी, तो कांग्रेस अध्यक्ष ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि मैं अंग्रेजी ठीक से पढ़ नहीं पाता, लेकिन उनकी भाषा बहुत अच्छी थी। इसलिए हमने उन्हें कांग्रेस कार्यसमिति में रखा है।

खरगे के बयान हो या फिर कांग्रेस पार्टी में थरूर के लिए आंतरिक क्लेश। तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट कर इशारों-इशारों में पलटवार किया।  उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें लिखा है कि उड़ने के लिए इजाजत मत मांगो…आसमान किसी का नहीं है। 

इस पोस्ट को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसका बड़ा कारण है कि इन दिनों थरूर अपनी कांग्रेस पार्टी से कुछ अलग-थलग चल रहे है। पार्टी को भी थरूर का रुख कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में अटकलें ये लगाई जा रही है कि शशि थरूर अपने इस पोस्ट के माध्यम से कही अपनी अगली उड़ान या पार्टी से तनाव के बीच कई बड़ा फैसला लेने वाले हैं?

थरूर के इस पोस्ट के बाद गर्म होती राजनीतिक गलियारे में कुछ लोग इसे कांग्रेस पार्टी के भीतर उनकी स्थिति या स्वतंत्र सोच की ओर इशारा मान रहे हैं, तो कुछ इसे किसी बड़े फैसले या संकेत के तौर पर देख रहे हैं।हालांकि शशि थरूर ने अपने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया और ना ही इसका कोई सीधा राजनीतिक संदर्भ दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गया है और समर्थक से लेकर विरोधी तक, हर कोई इसकी अपनी-अपनी तरह से व्याख्या कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर थरूर के इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और रीट्वीट आ चुके हैं। कई लोगों ने इसे प्रेरणादायक बताया, तो कुछ ने इसे पार्टी के प्रति असंतोष का संकेत माना। एक यूजर ने कमेंट किया कि सही कहा सर, अब वक्त है नई उड़ान का। वहीं एक अन्य ने लिखा कि क्या यह कांग्रेस छोड़ने का संकेत है?, हालांकि इस पूरी हलचल के बीच शशि थरूर ने अभी तक अपनी पोस्ट को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। ऐसे में अटकलें और बढ़ती जा रही हैं कि आखिर इस पोस्ट के पीछे उनका मकसद क्या था।

हाल ही में कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व को लेकर नए सिरे से मंथन हो रहा है और कई नेता युवाओं को आगे लाने की बात कर रहे हैं। ऐसे में थरूर का यह पोस्ट इस बात का संकेत हो सकता है कि वे भी अब और खुलकर अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। हालांकि थरूर पहले भी पार्टी के भीतर अपनी स्वतंत्र राय रखने के लिए जाने जाते रहे हैं। वे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली थी। इसके बावजूद उन्होंने हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखी हैं।