Xpoz-स्पेशलधनबाद-कोयलांचल

SNMMCH : ‘यमदूत’ साबित हो सकता है इमरजेंसी OT का फॉल्स सीलिंग!

धनबाद (राजीव सिन्हा-9135421800) : SNMMCH का सेंट्रलाइज्ड इमरजेंसी मरीज व उनके परिजनों के लिए मौत का कारण बन सकता है…. क्योंकि इमरजेंसी OT के बाहर फॉल्स सीलिंग जर्जर व बदहाल स्थिति में झूलता हुआ दिख रहा है…. जो कभी भी किसी पर गिरकर एक बड़ी घटना की वजह बन सकती है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन को यह खुली आंखों से नहीं दिख रहा…. इसे बदहाली कहें या लापरवाही? ऐसे में लगता है कि अस्पताल प्रबंधन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है …!  

मरीजों को बेहतर सुविधा और इलाज देने के उद्देश्य से कैथ लैब भवन को पिछले दिनों ही सेंट्रलाइज्ड इमरजेंसी के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू किया गया है। लेकिन यह मरीज की जान को खतरे में डाल रहा है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजनों का SNMMCH प्रबंधन पर आरोप है।

फॉल्स सीलिंग की स्थिति जर्जर व बदहाल : कोरोना काल मे शुरू हुए कैथ लैब भवन को पिछले माह से सेंट्रलाइज्ड इमरजेंसी के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू किया गया है। वहां इमरजेंसी OT के दरवाजे पर छत मे बनी फॉल्स सीलिंग बदहाल व जर्जर है। उसके कई फ्रेम हवा में झूल रहे हैं, जो उसके नीचे खड़े किसी भी व्यक्ति पर कभी भी गिर सकता है। यह हाल एक-दो दिन पहले का नहीं है, बल्कि पिछले कई माह से है।

कभी भी हो सकता है हादसा : जर्जर व बदहाल फॉल्स सीलिंग हवा में झूल रही है, जो इमरजेंसी OT में जाने के दौरान दरवाजे के सामने दिखती है। ऐसे में अगर कभी कोई अनहोनी हो जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए… क्योंकि शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की लापरवाह प्रबंधन को नंगी आंखों से यह नहीं दिखता है!

हालांकि आशंका जताई जा रही है कि कभी कोई अनहोनी हो गयी तो फिर खानापूर्ति का दौर शुरू हो जाएगा। परंतु अस्पताल प्रबंधन समय रहते ऐसी समस्याओं के प्रति बेरुखी दिखाते हुए घटना को घटने का इंतज़ार कर रही है।

रोजाना सैकड़ो लोगों का होता है आना-जाना : लोगों की माने तो सेंट्रलाइज इमरजेंसी भवन में रोजाना सैकड़ो मरीज व परिजनों तथा चिकित्सकों का आना-जाना होता है। ऐसे में सभी को जर्जर फॉल्स सीलिंग दिखती है, लेकिन उसे दुरुस्त करने के प्रति अस्पताल प्रबंधन लापरवाही बरत रही है।

Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz 

Posted & Updated by : Amanya Suresh 

NewsXpoz Digital

NewsXpoz Digital ...सच के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!