धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बुधवार की शाम एक कैंडल मार्च निकाला। जहां छात्रों ने स्टील गेट चौक तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जाता है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना 8-9 अगस्त की दरमियानी रात की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं।
यह घटना कोलकाता शहर के लालबाजार में घटी जो एक भीड़भाड़ वाला इलाका है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर डॉक्टर 8 अगस्त को अस्पताल में रात की ड्यूटी कर रही थीं। रात 12 बजे के बाद उन्होंने दोस्तों के साथ डिनर भी किया।
इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला। 9 अगस्त की सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)