सोनभद्र : नगर के उरमौरा टोला स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में गुरुवार की शाम कार की चपेट में आने से प्रकाश जीनियस इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा अनुराधा पटेल की मौत हो गई जबकि कक्षा 10 की छात्रा ज्ञानवी घायल हो गई।
घायल छात्रा का आरोप है कि घटना तब हुई जब संस्थान परिसर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य कल्पना सिंह कार चलाना सीख रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे हादसा हुआ। छात्राओं को अस्पताल पहुंचाने के बाद से प्रधानाचार्य का पता नहीं है।
प्रकाश जीनियस इंटर कालेज की छात्रा ज्ञानवी और अनुराधा खो-खो व हैमर थ्रो की नेशनल व स्टेट लेवल की खिलाड़ी थीं। दोनों प्रतिदिन अभ्यास के लिए डायट के मैदान में जाती थीं। गुरुवार की शाम भी दोनों वहां गई थीं।