बिहार : बूढी गंडक के पुल से किशोरी ने लगाई छलांग

rajasthan-suicide-kota

समस्तीपुर : समस्तीपुर में  एक किशोरी दौड़ती हुई आई और नदी में छलांग लगा दी। जबतक लोगों ने उसे कूदते हुए देखा,  लोग उधर दौड़ पड़े, लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया। फिर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किशोरी की खोजबीन शुरू हो गई। हालांकि अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका है।

किशोरी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मादीपुर की बताई जा रही है। घटना के संबंध में परिवार के लोगों का कहना है कि होली का दिन था। परिवार के लोग चौक पर सब्जी लाने के लिए गए थे। उसे घर से निकलने से मना भी किया गया था, लेकिन अचानक ही वह घर से निकल गई।

घर से निकलते ही वह किसी वाहन से मथुरापुर पहुंची और इसके बाद उसने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी। लोगों का कहना है कि होली को लेकर परिवार के लोगों के साथ विवाद हुआ था। परिवार के लोगों ने उसे डांट भी लगाई थी, जिस कारण वह नाराज थी।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक किशोरी मथुरापुर की ओर से दौड़ती हुई आई और बूढ़ी गंडक नदी के पुराने पुल के बीच में जाकर नदी में कूद गई। हालांकि इस दौरान उसके परिवार के लोग भी पीछे से दौड़ते हुए पहुंचे लेकिन तब तक वह डूब चुकी थी। घटना की जानकारी पर मथुरापुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन अंधेरा होने के कारण किशोरी के शव तलाश को लेकर कोई पहल शुरू नहीं की गई है।

घटना के संबंध में मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। अंधेरा होने के कारण कुछ खास पता नहीं चल सका है। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, मामले की जांच की जा रही है।