9 महीने बाद धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, NASA ने कहा-सफल रहा मिशन

Sunita-Earth

नई दिल्ली : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद आज बुधवार को धरती पर वापस आ गए हैं। सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने धरती पर सफल लैंडिंग कर ली है। पूरी टीम की मेडिकल जांच की जा रही है। नासा ने प्रेसवार्ता करके पूरे मिशन को सफल बताया है। नासा ने कहा कि सबकुछ प्लानिंग के मुताबिक हुआ और सभी अंतरिक्ष यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

सुनीता विलियम्स समेत 4 अंतरिक्ष यात्रियों की सफल वापसी पर एलन मस्क ने ट्वीट किया है। उन्होंने स्पेसएक्स और नासा को मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने के लिए बधाई दी है। साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया भी अदा किया है।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर फ्लोरिडा के तट पर उतरने के बाद स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकाले गए और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। ये उनकी शुरुआती मेडिकल जांच का हिस्सा है।

नासा ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की लैंडिंग को शानदार बताया। मिशन का हर चरण प्लान के मुताबिक पूरा किया गया-नासा। 

नासा ने कहा कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 150 से ज्यादा प्रयोग किए। यह आने वाले समय में मानवता के लिए बड़े काम आने वाले हैं।

नासा ने मिशन को सफल बनाने के लिए स्पेस एक्स का धन्यवाद किया। नासा ने कहा-ये मिशन कामयाब रहा। हम वैज्ञानिकों की टीम, इंजीनियरिंग टीम और टेक्निकल टीम को बधाई देते हैं।