अंतरिक्ष में फंसे बुच-सुनीता 9 माह बाद लौटने को तैयार, पृथ्वी की ओर होंगे रवाना

Sunita-nasa-earth

केप कैनवेरल : नासा के दो अंतरिक्षयात्री बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटने वाले हैं। उन्हें 12 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचने वाले अपने प्रतिस्थापनों का इंतजार करना होगा, तभी वे वहां से प्रस्थान कर सकेंगे। वे इस महीने के अंत में स्पेसएक्स कैप्सूल से धरती की ओर रवाना होंगे।

गौरतलब है कि नासा के निक हेग और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के अलेक्जेंडर गोरबुनोव 12 मार्च को आईएसएस पहुंचेंगे। दोनों दल एक सप्ताह तक साथ रहेंगे, जिसके बाद विलमोर और विलियम्स स्पेसएक्स से पृथ्वी के लिए रवाना होंगे। नासा ने बताया कि दोनों स्वस्थ हैं और मिशन पूरा करने को प्रतिबद्ध हैं।

विलमोर और विलियम्स जून 2023 में बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल से आईएसएस पहुंचे थे। यह बोइंग का पहला मानवयुक्त मिशन था, लेकिन तकनीकी खराबियों के कारण नासा ने इसे खतरनाक मानते हुए खाली वापस भेज दिया। इसके बाद उनकी वापसी स्पेसएक्स के नए कैप्सूल पर निर्भर हो गई, जिसमें भी देरी हो चुकी। अब नासा ने पुराने स्पेसएक्स कैप्सूल का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।

सुनीता विलियम्स ने आईएसएस से बताया, हमारे परिवारों के लिए यह समय किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं रहा। हमसे ज्यादा उन्होंने संघर्ष किया। दोनों अंतरिक्षयात्री सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी और अनुभवी उड़ान विशेषज्ञ हैं। उन्होंने जनवरी में एक संयुक्त स्पेसवॉक भी की थी।