Video : धरती पर सांस लेते ही सुनीता विलियम्स के पैर डगमगाए

Sunita-Williams-leg-started-trembling-on-earth

नई दिल्ली : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नौ महीने के लंबे अंतरिक्ष मिशन के बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आई हैं. उन्होंने स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए 17 घंटे का सफर तय करके फ्लोरिडा के तट पर आज तड़के 3:27 बजे सुरक्षित स्प्लैशडाउन किया. इस दौरान उनके साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी थे – क्रू-9 मिशन के कैप्टन निक हेग, रूस के अंतरिक्षयात्री एलेक्जेंडर गोर्बुनोव और बुच विल्मर.

जब ड्रैगन कैप्सूल पृथ्वी के वायुमंडल में दाखिल हुआ, तो इसका तापमान 1,600 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. स्प्लैशडाउन के बाद सेफ्टी टीम ने रिकवरी शिप की मदद से चारों अंतरिक्षयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. सबसे पहले निक हेग, फिर एलेक्जेंडर गोर्बुनोव, उसके बाद सुनीता विलियम्स और आखिर में बुच विल्मर को बाहर लाया गया. नौ महीने के अंतराल के बाद जब सुनीता ने पहली बार पृथ्वी की ग्रैविटी महसूस की, तो उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी. उन्होंने हाथ हिलाकर सभी को अभिवादन किया.

लंबे समय तक शून्य गुरुत्वाकर्षण में रहने के कारण अंतरिक्ष यात्रियों के शरीर पर गहरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए सुनीता को कैप्सूल से बाहर निकालने के तुरंत बाद मेडिकल टीम ने उन्हें स्ट्रेचर पर बैठाया. उन्होंने कुछ सेकंड तक अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश की, लेकिन संतुलन नहीं बना सकीं. इस दौरान दो लोगों ने उन्हें सहारा देकर स्ट्रेचर पर बैठाया.

गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर को 5 जून 2024 को बोइंग के नए स्टारलाइनर क्रू कैप्सूल के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया था. मूल रूप से यह मिशन केवल 8 दिनों के लिए था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते इसे 9 महीने (286 दिन) तक बढ़ाना पड़ा. इस दौरान उन्होंने 900 घंटे का शोध कार्य पूरा किया और 150 से अधिक प्रयोग किए.

नासा के अनुसार, सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने वाली महिला का नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने स्पेस स्टेशन के बाहर 62 घंटे और 9 मिनट तक काम किया और 9 बार स्पेसवॉक किया. उनके इस ऐतिहासिक मिशन ने अंतरिक्ष अनुसंधान में एक और मील का पत्थर जोड़ा है.

इस सफल मिशन के बाद नासा और स्पेसएक्स दोनों ने सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्षयात्रियों की हिम्मत और समर्पण की सराहना की. उनकी सुरक्षित वापसी ने भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खोल दिए हैं.