पटना : RJD विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तेज प्रताप ने ऐसा दावा किया है कि वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दावा किया है कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है और वह देश सेवा के लिए तत्पर हैं। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव, बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं। तेज प्रताप यादव के सामने डांस करने वाले पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, किया गया लाइन हाजिर, दूसरे सिपाही को मिली ड्यूटी
तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद।’