नई दिल्ली : यदि आप भी Telegram एप को इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET ने टेलीग्राम के एंड्रॉयड एप में एक बड़ी खामी का पता लगाया है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स Telegram को किसी भी हैक कर सकते हैं।
इसके अलावा इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स आपको हानिकारक और नुकसान पहुंचाने वाली फाइल को भी भेज सकते हैं। इस खामी की जानकारी पिछले महीने ही मिली थी लेकिन कंपनी को अब पता चला है।