टेलीग्राम में नौकरी का शानदार मौका, आठ करोड़ मिलेगी सैलरी

Telegram-update-Chrome-Crost

नई दिल्ली : टेलीग्राम एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार इसकी वजह कोई नया फीचर नहीं बल्कि शानदार जॉब ऑफर है। पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram दुनियाभर से टैलेंटेड एंड्रॉयड डेवलपर्स को अपनी टीम में शामिल करने जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने वाले डेवलपर्स को न सिर्फ $50,000 (करीब ₹41 लाख) के प्राइज पूल में हिस्सा मिलेगा, बल्कि विजेता को टेलीग्राम के दुबई ऑफिस में फुल टाइम जॉब भी मिल सकती है। सबसे खास बात यह है कि इस जॉब की सालाना सैलरी होगी $1 मिलियन (लगभग ₹8.3 करोड़), वो भी टैक्स के बाद।

11 जुलाई 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। हायरिंग के लिए Telegram ने इसके लिए एक कॉन्टेस्ट रखा है, Telegram Android Contest 2025। इसी के जरिए डेवलपर को सिलेक्ट किया जाएगा।