नई दिल्ली : भारत के दुश्मन और वॉन्टेड लश्कर आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मौत हो गई है. मक्की, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का डिप्टी चीफ और हाफिज मोहम्मद सईद का रिश्तेदार था. रिपोर्ट्स के अनुसार हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में ही मक्की की मौत हो गई.
मक्की को साल 2023 में संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल आतंकी घोषित किया था, जिसके तहत उसकी संपत्ति जब्त कर ली गई थी. इसके अलावा मक्की पर यात्रा और हथियार प्रतिबंध लगा दिए गए थे.
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत : शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई. वह मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद का बहनोई और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा का डिप्टी चीफ था.
आतंकी अब्दुल रहमान मक्की : जमात-उद-दावा (JUD) के अनुसार, अब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लाहौर के एक निजी अस्पताल में हाई डायबिटीज़ के बाद उनका इलाज चल रहा था. JUD के एक अधिकारी ने PTI को बताया कि, ‘मक्की को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में उसकी मौत हो गई.’
टेरर फंडिंग केस में मिली थी 6 महीने की सजा : JUD प्रमुख हाफिज सईद के बहनोई मक्की को पाकिस्तान की एक आतंक विरोधी अदालत ने साल 2020 में टेरर फंडिंग के मामले में 6 महीने की जेल की सजा सुनाई थी. जानकारी के अनुसार टेरर फंडिंग केस में सजा सुनाए जाने के बाद से मक्की ने अपनी गतिविधियां कम कर दी थी. पाकिस्तान मुताहिदा मुस्लिम लीग (PMML) ने एक बयान में कहा कि मक्की पाकिस्तानी विचारधारा का समर्थक था.