महाराष्ट्र : ठाणे में मुंब्रा के पास दर्दनाक ट्रेन हादसे में चार लोगों की जान गई, फुटबोर्ड पर सफर कर रहे लोग गिरे 

Thhane-Mumbra-Train-Incident-Death

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंब्रा के पास सोमवार सुबह हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में चार लोगों की जान चली गई और कई यात्री घायल हो गए। हादसे के चश्मदीद दीपक शिरसाट ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब दो भीड़भरी लोकल ट्रेनें एक तीखे मोड़ पर एक-दूसरे के सामने से गुजर रही थीं।

शिरसाट के मुताबिक, सामने से आ रही ट्रेन में किसी यात्री के कंधे पर टंगा बैग उनके डिब्बे में खड़े यात्रियों से टकरा गया, जिससे एक के बाद एक लोग गिरने लगे। इसी में उनका दोस्त और सहकर्मी केतन सरोज भी गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

भीड़ के चलते दरवाजे पर खड़ा था केतन : बता दें कि हादसा सुबह करीब 9:10 बजे डिवा और मुंब्रा स्टेशनों के बीच हुआ। शिरसाट ने बताया कि वह और केतन रोज की तरह शाहद स्टेशन से 8:30 बजे की लोकल से ऑफिस के लिए निकले थे। ट्रेन डिवा स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़भाड़ वाली हो गई थी और केतन दरवाजे पर खड़ा था।

तीन बार इमरजेंसी चेन खींचने पर भी नहीं रुकी ट्रेन : इसके साथ ही चश्मदीद दीपक शिरसाट ने आगे बताया कि हादसे के बाद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन तीन बार खींची, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी और सीधा ठाणे स्टेशन जाकर ही रुकी। शिरसाट का कहना है कि अगर ट्रेन वक्त पर रुकती, तो शायद कुछ जानें बचाई जा सकती थीं।

हादसे में ट्रेन से बाहर गिरे कुल 13 लोग : गौरतलब है कि मामले में रेलवे ने बताया कि मुंब्रा के पास हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में कुल 13 लोग गिरे थे, जिनमें से चार की मौत हो गई। वहीं बाकी लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।