मुजफ्फरनगर : हिंदू संगठनों की ओर से जन आक्रोश यात्रा में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को विरोध झेलना पड़ा। उनके साथ धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान सिर से उनकी पगड़ी गिर गई। पुलिस सुरक्षा में टिकैत को निकाला गया। इस घटना के विरोध में भाकियू ने शहर में ट्रैक्टर मार्च का एलान किया है।
शुक्रवार को टाउन हॉल के मैदान पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र हुए। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने माइक लेकर संबोधन करने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच उनका विरोध हो गया। भीड़ में आगे खड़े लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी।
विरोध बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों और भाकियू कार्यकर्ताओं ने टिकैत को सुरक्षा के घेरे में निकालने का प्रयास किया। सुरक्षा घेरे के बीच में ही एक युवक ने झंडे से उनके सिर पर हमला करने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं ने युवक को रोका। इस दौरान जब टिकैत युवक की तरफ बढ़े तो भीड़ में उनके पीछे खड़े व्यक्ति का हाथ लगने से उनकी पगड़ी गिर गई। दोबारा उन्हें पगड़ी पहनाई गई। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भी मौके पर पहुंचे और टिकैत को सकुशल वहां से निकलवाया गया।
इसलिए किया विरोध : पहलगाम प्रकरण के बाद भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सिंधू नदी का पानी बंद किए जाने को गलत बताया था। इसका विरोध शुरू हो गया। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के बयानों पर भी कुछ लोग नाराज थे। ऐसे माहौल में टिकैत जन आक्रोश यात्रा में पहुंचे तो उनकी हूटिंग की गई।
किसान आंदोलन को कुचलने की कोशिश : भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा को कैप्चर कर लिया गया था। यह किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास है। पुलिस को अपना काम करना चाहिए। वीडियो फुटेज मौजूद है। हम शहर में सबके सहयोग से ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे, वह सबका होगा।