महिला लोको पायलट की हुई थी मौत, बंगाल से दिल्ली तक प्रदर्शन

Train-Loco-Piolot

नई दिल्ली : देश भर के विभिन्न रेल मंडलों की महिला लोको पायलट पिछले हफ्ते से काली पट्टी बांधकर ड्यूटी कर रही हैं. ये महिला लोको पायलट मालदा रेल मंडल में एक महिला सहायक चालक की मौत पर शोक जताने के लिए ऐसा कर रही हैं. मालदा रेल मंडल में एक महिला सहायक चालक की उस समय मौत हो गई थी जब वह ‘वॉशरूम ब्रेक’ के बाद इंजन पर लौटने के लिए ट्रैक पार कर रही थीं.

इसके अलावा, वे इंजन के अंदर शौचालय की सुविधा की कमी का मुद्दा भी उठा रही हैं, जिसके कारण लोको पायलटों, विशेषकर महिलाओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. दिल्ली मंडल की महिला सहायक लोको पायलट साक्षी कुमारी ने कहा, ‘हमने इसे पिछले सप्ताह शुरू किया था और इसे इस वीकेंड तक लगातार जारी रखने की योजना है.

इन लोको कर्मियों का कहना है कि मोदी सरकार में महिलाओ ंकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है तो फिर देश के सबसे बड़े रोजगार प्रदाता विभाग में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखते हुए अब तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अगले चरण में अपनी मांगों के समर्थन में रेल मंत्रालय को ज्ञापन देने का फैसला किया है.’

मालदा के अलावा पुणे, नागपुर, जबलपुर, गाजियाबाद, दिल्ली, प्रयागराज और दानापुर जैसे मंडलों में सभी महिला लोको पायलट काली पट्टी बांधकर ड्यूटी पर आईं.